District Magistrate reviewed the meeting, given the increasing number of infected people
File Photo

    Loading

    वाशिम. महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत पात्र कोविड-19 संक्रमित मरीजों पर नि:शुल्क उपचार के लिए स्थानीय देवले हास्पिटल में 15 बेड आरक्षित रखने की मंजूरी दी गई है़.

    इस संबंधि आदेश जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने जारी किए है़  देवले हास्पिटल में 7 बेड का  आईसीयू वार्ड और 8 बेड का जनरल वार्ड इस प्रकार से कुल 15 बेड कोविड -19 संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने की अनुमति देने के लिए डा़  देवले ने जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था़.

    इस के अनुसार आपदा व्यवस्थापन अधिनियम 2005, भारतीय संक्रमण रोग नियंत्रण अधिनियम 1897 व 21 मई 2020 के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना नुसार महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत पात्र मरीजों पर नि:शुल्क उपचार करने के लिए देवले हास्पिटल में 15 बेड आरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी ने अनुमति दी है़.