schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है.  जिससे जिले में चिंता बढ़ती जा रही है.  रविवार 20 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 150 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की वृध्दि हो गई है तथा 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सुंदर वाटिका, शिक्षक कालोनी, लाखाला, शुक्रवार पेठ, सुभाष चौक, बाहेती गल्ली, महिला अस्पताल परिसर, सिंधी कैम्प, गोंदेश्वर, माधव नगर, नंदिपेठ, ध्रुव चौक, पुरानी आययुडीपी, लोनसुने चौक, काटीवेस, सिविल लाइन, चामुंडादेवी, वाटाणे वाडी, आनंदवाडी, विनायक नगर, पाटणी चौक, काले फैल, बाभुलगांव, सोयता, उमरा शमशुद्दीन, अनसिंग, केकतउमरा, सेनगांव, जांभरूण जहांगीर, तामसी, आसोला, मोहगव्हाण, मालेगांव शहर के महसुल कालोनी, शिक्षक कालोनी, पुलिस स्टेशन परिसर, एरंडा, अमानी, डव्हा, पिंप्री सरहद, झोडगा, रिसोड शहर के एकता नगर, सराफा लाइन, सरकारी अस्पताल परिसर, अनंत कालोनी, पॉवर हाऊस परिसर, लोणी फाटा, गणेशपुर, चिचांबा पेन, नेतान्सा, मांगुल झनक, हिवरा पेन, नंधाना, केनवड, रिठद, कारंजा लाड शहर के इंदिरा नगर, शिवाजी नगर, हिवराला, मंगरूलपीर शहर के शिवणी के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,555 तक पहुंच गई है. 

6 मरीजों की मौत
इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें वाशिम शहर के चामुंडादेवी परिसर निवासी 45 वर्षीय महिला मरीज, ब्रह्मा निवासी 69 वर्षीय पुरुष मरीज, शिरपुटी निवासी 55 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम रिठद रिसोड निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम सोनखास मंगरूलपीर निवासी 67 वर्षीय पुरुष मरीज व मालेगांव निवासी 85 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन 6 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 64 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

98 मरीजों को डिस्चार्ज 
इस दौरान जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 98 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक 2,619 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

872 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,555 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,619 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 64 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 872 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.