Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    चिखली. पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमराज सिंग राजपुत व बजरंग बनसोड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गीते के आदेश पर धामनगांव बढ़े पुलिस स्टेशन के अंतगत आने वाले क्षेत्र में सेंधमारी प्रकरण के 2 कुख्यात अपराधियों को गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

    इस प्रकरण में धारा 406, 379 के तहत धामनगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों में रविंद्र बावस्कर (27) निवासी नलकुंड, तहसील मोताला, सुधाकर धेंगे (45) निवासी जनोरी, तहसील शेगांव शामिल हैं. आरोपियों से 68 हजार रू. नगद, अपराध में उपयोग किया गया दुपहिया वाहन, सहित सोने, चांदी के आभूषण इस तरह कुल मिलाकर 4 लाख 15 हजार 150 रू. का माल जब्त किया गया है.

    आरोपी के साथ जब्त किया गया माल आगे की कार्रवाई की लिए धामणगांव बढ़े पुलिस स्टेशन के सौंपा गया है. यह कार्रवाई पुलिस उप निरीक्षक शेलके, पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत जिंदमवार, पुलिस कर्मी दीपक पवार, गजानन आहेर, गजानन गोरले, विजय सोनोने, चालक सुधाकर बर्डे ने की है.