बारिश के लिए 20 दिनों की अवधि शेष, खेती कार्य अंतिम चरण में

Loading

वाशिम. बारिश आने के लिए 20 दिनों का समय हैं. इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान हैं. किसानों द्वारा आगामी खरीफ मौसम की बुआई के लिए अपने खेतों में आवश्यक मशक्कत का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. कृषि क्षेत्र के लिए कुछ नियम लगाकर जिला प्रशासन ने खेती कार्य को मंजूरी दिए जाने से जिले में किसानों ने बुआई की तैयारी शुरू की है. किसान बैलों की जगह ट्रैक्टर का उपयोग कर रहे हैं. लग्नसरा का मौसम लॉकडाउन में न होने से किसानों को खेती कार्य के लिए अच्छा समय मिल रहा है.

मौसम कार्यालय के अनुसार समय पर अच्छी बारिश होने के अनुमान से किसानों में नई उम्मीद जागी है. जून के प्रथम सप्ताह में विदर्भ में बारिश होने की संभावना हैं. मौसम में परिवर्तन के कारण इस वर्ष मानसून समय पर आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.