25 farmers got compensation, crops were covered with dust in prosperity highway work

Loading

वाशिम. समृध्दि महामार्ग कार्य के वाहनों से उड़ी धूल के कारण फसलों को नुकसान हुआ था. कारंजा तहसील के 25 किसानों को सांसद भावना गवली के प्रयास से मुआवजा मिला है. तहसील कृषि अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार तहसील कार्यालय से 21 मई को मंडल अधिकारी के नाम से पीड़ित किसानों की सूची समेत 2 लाख 96 हजार 595 रुपए के धनादेश के माध्यम से वितरित करने के आदेश दिए गए है़ं.

राज्य सड़क विकास महामंडल की ओर से कारंजा तहसील के समृध्दि महामार्ग के कार्य का ठेका पी.एन.सी. कंपनी को दिया गया था. सड़क खुदाई से धूल के कारण खेत की फसलों को नुकसान हुआ था. नुकसानग्रस्त किसानों ने संबंधित अधिकारी, शिवसेना के कारंजा शहर प्रमुख गणेश बाबरे समेत सांसद भावना गवली को लिखित शिकायत दी थी़ इसकी दखल लेकर सांसद गवली ने नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा मिले, इसके लिए सरकार स्तर पर प्रयास किए.

कारंजा तहसील के ग्राम आखतवाडा, नारेगाव, पोहा, धानोरा ताथोड इन गांवों के नुकसानग्रस्त किसानों को नुकसान भरपाई 2 लाख 96 हजार 595 रुपए धनादेश के माध्यम से वितरित करने के आदेश 21 मई को तहसील कार्यालय से मंडल अधिकारी को प्राप्त हुए हैं. नुकसान भरपाई मिलने वाले कारंजा तहसील के किसानों में मनीष राठोड, सोपान दोरक, पार्वता इंगले, आनंदराव दोरक, देवराव दहातोंडे, दिगांबर दहातोंडे, कुलदीप अवताडे, शामराव अवताडे, संजय पुणेवार, कल्पना तिरोकार, आशा भुसेवार, आनंदा गोमासे, सिंधु पुणेवार, शारदा दहातोंडे, प्रतिक भोयर, मंगेश भोयर, ज्ञानेश्वर फुके, प्रतिभा फुके, अभिजीत जिरापुरे, अतुल बंग, एकनाथ चौधरी, सुभाष चौधरी, मधुकर ढवले, आनंदराव मसने, प्रशांत भोयर आदि का समावेश है़ इस दौरान कारंजा कृषि उपज बाजार समिति सभापति प्रकाश डहाके के हाथों कुछ किसानों को धनादेश का वितरण किया गया है़