महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)
महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)

  • एक उम्मीदवार ने अपना नामनिर्देशन पत्र पीछे लिया

Loading

वाशिम. अमरावती विभाग शिक्षक मतदाता संघ के चुनाव के लिए उम्मीदवारी आवेदन पीछे लेने के अंतिम दिन एक उम्मीदवार ने अपना नामनिर्देशन पत्र पीछे लिया़  जिससे अब 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खडे है. नामांकन पत्र पीछे लेने की अंतिम तिथि 17 नवंबर को सैयद रिजवान सैयद फिरोज ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ली है़  27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खडे होने की जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्त पियूष सिंह ने दी है.

चुनाव मैदान में अब डा. नितिन धांडे (भारतीय जनता पक्ष), श्रीकांत देशपांडे (शिवसेना), प्रा. अनिल काले (बलीराजा पार्टी), दिलीप निंभोरकर (लोकभारती), अभिजीत देशमुख (निर्दलीय), प्रा. अरविंद तट्टे (निर्दलीय), अविनाश बोर्डे (निर्दलीय), आलम तन्वीर सैयद नियाज अली (निर्दलीय), उपेंद्र पाटिल (निर्दलीय), प्रकाश कालपांडे(निर्दलीय), सतीश काले (निर्दलीय), किरण सरनाईक (निर्दलीय), नीलेश गावंडे (निर्दलीय), महेश डवरे (निर्दलीय), दीपंकर तेलगोटे (निर्दलीय), प्रवीण उर्फ पांडुरंग विधले (निर्दलीय), राजकुमार बोनकिले (निर्दलीय), चंद्रशेखर ऊर्फ शेखर भोयर (निर्दलीय), डा. मुश्ताक अहेमद रहेमान शाह (निर्दलीय), मोहम्मद शकील अब्दुल अजीज कुरेशी (निर्दलीय), प्रा. विनोद मेश्राम (निर्दलीय), शरदचंद्र हिंगे (निर्दलीय), श्रीकृष्ण ठाकरे (निर्दलीय), विकास सावरकर (निर्दलीय), सुनील पवार(निर्दलीय), संगीता शिंदे-बोंडे (निर्दलीय), संजय आसोले (निर्दलीय) का समावेश है.