वाशिम में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 983 तक पहुंची

Loading

वाशिम. जिले के सभी तहसीलों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है़  सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 27 और नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृद्धि हो गई है. पाजिटिव मरीजों में मंगरुलपीर शहर के बालाजी मंदिर परिसर, कवठल, शेगी, कारंजा लाड तहसील के आखतवाडा, रिसोड शहर के जिजाऊ नगर, एकलासपुर, वाशिम शहर के काले फैल परिसर, पार्डी आसरा के निवासियों का समावेश है.

मंगलवार की दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 983 तक पहुंच गई है. अस्पताल से 578 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 19 मरीजों की मौत हो गई है़  अभी अस्पताल में 386 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी प्रशासन ने दी है़  प्रशासन ने सावधानी के लिए विविध उपाय योजना शुरू कर नागरिकों से घर के बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया है़.