corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व कोरोना वायरस से मौत होनेवाले मरीजों की संख्या में वृध्दि हो गई है. जिले में गुरुवार 29 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 2 मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के गुरुवार बाजार, पुरानी आययुडीपी, पोस्ट ऑफिस, मालेगांव तहसील के वडप, पांगरी कुटे, मंगरूलपीर शहर के पंचशील नगर, संताजी नगर, महालक्ष्मी विहार परिसर, फालेगांव, मानोली, शाहपुर, तर्हाला, कारंजा लाड शहर के भारतीपुरा, बड़ा राम मंदिर परिसर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,676 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में 139 मरीजों की मौत हो गई है.

26 मरीजों को डिस्चार्ज

जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 26 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक 5,073 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

463 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,676 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,073 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक 139 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें बाहर जिले में मौत हुए मृतकों का समावेश है़  इसी तरह जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 463 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.