300 महिलाओं को दी सिलाई मशीन, मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर सांसद गवली ने किया वितरण

Loading

वाशिम. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर सांसद भावना गवली ने 300 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कर मातृशक्ति को बल देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यों की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन ने प्रशंसा की है. मुख्यमंत्री कोरोना योद्धा ठहरे हैं. उनके जन्मदिन पर वाशिम जिला शिवसेना ने भी अपने सामाजिक दायित्व का परिचय दिया है. सांसद भावना गवली ने प्रथम चरण में महिलाओं का सिलाई मशीन का वितरण कर गरीब परिवारों को सम्मानित किया है. सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम देगांव, रिसोड में किया गया. 

इस अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश मापारी, मंगला सरनाईक, रवि भांदुर्गे, भागवतराव गवली, विजय खानझोडे, माधवराव ठाकरे, उद्धव पाटिल गोडे, रवि पवार, रामदास मते पाटिल, रामदास सुर्वे, अरुण मगर, गजाननराव भांदुर्गे, प्रदीप मोरे, गणेश साबले, नंदु देशमुख, गणेश बोरकर, सुभाष सतार, विष्णु कदम, अंबादास शेलके, प्रकाश चोपडे, नारायण कदम, संध्या सरनाइक, ज्योति खाडे, सुनीता गव्हाणकर, अनिता आलाटे, केशव डुबे, बंडू शिंदे, अविनाश गव्हाणकर के साथ शिवसैनिक व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे़  

शिवसैनिकों ने निभाई कोरोना योद्धा की भूमिका 
सांसद भावना गवली ने कोरोना के संकट अवधि में नागरिकों के स्वास्थ के लिए 20,000 बोतल आर्सेनिक अल्बम नामक टैबलेट का वितरण किया जाएगा.  शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिकों को यह टैब्लेट उपलब्ध कराए गए है़  आगामी 4 दिनों में शिवसैनिक प्रत्येक घर जाकर इन गोलियों का वितरण करेंगे़  शिवसैनिकों का यह कार्य कोरोना योद्धा करके रहेगा़