corona

Loading

वाशिम. जिले में मंगलवार 20 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 32 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के रेनॉल्ड हॉस्पिटल परिसर, काटा, मंगरूलपीर तहसील के पांगरी, मालेगांव शहर के वार्ड क्र. 13, सहारा पार्क परिसर, जऊलक, मानोरा तहसील के वाईगौल, चौसाला, रिसोड शहर के सिटी केयर हॉस्पिटल परिसर, रिठद, गोवर्धन, व्याड, हराल, लोणी, हिवरा पेन, गौंधाला, नागझरी, कारंजा लाड शहर के गांधी नगर, शहा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,434 तक पहुंच गई है. 

66 मरीजों को डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले के 66 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार ले रहे मरीजों का समावेश है. अब तक 4,674 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

642 मरीजों पर उपचार जारी 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,434 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,674 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 117 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें बाहर जिले में मौत हुए मृतकों का भी समावेश है़  इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 642 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है़