corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थम सी गई थी, लेकिन अब धीरे धीरे बढ़ रही है. मंगलवार 13 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 38 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के पंचशील नगर, अल्लाडा प्लॉट, लाखाला, माधव नगर, जैन कालोनी, सुंदरवाटिका, क्रांति, शेलु फाटा, ग्राम सावली, जांभरुण नावजी, भटउमरा, कोंडाला महाली, रिसोड शहर के गजानन नगर, सवड, मालेगांव शहर के वार्ड क्र. 1, शेलगांव बोन्दाडे, डव्हा, मंगरूलपीर शहर के मंगलधाम, मोहर, बेलखेड, पिंप्री खडी, चिखली, पिंप्री सुर्वे, तर्हाला, शेंदूरजना, मसोल, कारंजा लाड शहर के नगर परिषद कालोनी, खेर्डा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,069 तक पहुंच गई है.  

165 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 30 व जिले के बाहर उपचाल ले रहे 135 मरीज के साथ 165 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक 4,425 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज दिया गया है. 

538 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,069 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,425 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक 105 मरीजों की मौत हो गई है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 538 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों उपचार शुरू है़