corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि व कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  शुक्रवार को 5 मरीजों की मौत व 49 मरीजों की वृध्दि होने से जिले में चिंता बढ़ती जा रही है़  शुक्रवार 25 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या कुल 3,935 तक पहुंच गई है. जिसमें से अब तक 83 मरीजों की मौत हो गई है़  संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन, शृंगऋषि कालोनी, नई आययुडीपी, चामुंडादेवी, साईलिला नगर, नई पुलिस वसाहत, विनायक नगर, पाटणी चौक, शुक्रवार पेठ, आययुडीपी, तंत्रनिकेतन महाविद्यालय परिसर, पुलिस स्टेशन परिसर, पोस्ट ऑफिस परिसर, अनसिंग, तामसी, केकतउमरा, शेलगांव, काटा, रिसोड शहर के पॉवर हाऊस परिसर, अनंत कालोनी, सिविल लाइन, सोनाटी, आसेगांव पेन, गणेशपुर, व्याड, बेलखेडा, मालेगांव तहसील के इराला, कारंजा लाड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,935 तक पहुंच गई है.

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें वाशिम निवासी 2 महिला मरीज, पिंप्री वरघट निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम कुराला निवासी 50 वर्षीय मरीज व अमानी निवासी 60 वर्षीय मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 83 मरीजों की मौत हो गई है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 124 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक 3,081 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,835 तक पहुंच गई है. जिसमें से 3,081 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक जिले में कोरोना वायरस से 83 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 771 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.