Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    • 270 मरीजों की डिस्चार्ज 

    वाशिम. जिले में मंगलवार 1 जून को प्रशासन की ओर से देर शाम प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 110 मरीजों की वृध्दि तथा 270 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 40,173 तक पहुंच गई है.

    5 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीजों की मौत होने का दर्ज हुआ है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 583 मरीजों की मौत हो गई है.

    270 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 270 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 37,596 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    1,993 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 40,173 तक पहुंच गई है. जिसमें से 37,596 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 583 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 1,993 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.