Corona
File Photo : PTI

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृध्दि व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  बुधवार 23 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 56 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के पुसद नाका, सुंदर वाटिका, तिरुपति सिटी, सामान्य अस्पताल परिसर, सिविल लाइन, महात्मा फुले चौक, आययुडीपी, शुक्रवार पेठ, चतुर्थ कालोनी, गणेश पेठ, अकोला नाका, नालंदा नगर, पाटणी चौक, लाखाला, लक्जरी बस स्टैण्ड परिसर, अनसिंग, तोंडगांव, पार्डी आसरा, कोंडाला महाली, ब्रह्मा, सावंगा, करंजी, तामसी, हिवरा रोहिला, रिसोड शहर के शिवाजी रोड, वाकद, मोरगव्हाण, रिठद, येवती, मंगरूलपीर, पारवा, शेलुबाजार, कारंजा लाड शहर के सिंधी कैम्प, शिक्षक कालोनी, लोहारा, मालेगांव, शिरपुर जैन, घाटा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,784 तक पहुंच गई है.

इस दौरान जिले में कोरोना वायर से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पांगरी नवघरे निवासी 77 वर्षीय महिला मरीज, वाशिम निवासी 69 वर्षीय पुरुष मरीज, मंगरूलपीर निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज व रिसोड निवासी 75 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 74 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 56 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले में 2,862 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,784 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,862 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक जिले में कुल 74 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 848 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.