RTE

    Loading

    वाशिम. राज्य में कोरोना संक्रमण के संकट से अनेक क्षेत्रों पर परिनाम हो गया है़  इस महामारी का परिनाम शिक्षा क्षेत्र पर भी हुआ है़  जिले में आरटीई के तहत 25 प्रतिशत नि:शुल्क प्रवेश के लिए 718 सीट है. जिसमें 630 छात्रों का चयन हुआ है़  जिसमें से 330 छात्रों का प्रवेश निश्चित हुआ है़  तो 71 छात्रों की अस्थायी प्रवेश प्रक्रिया हुई है़.

    जिले में आरटीई के तहत 103 शालाओं का समावेश है. इन सभी शालाओं मिलाकर 25 प्रतिशत नि:शुल्क प्रवेश के लिए कुल 718 सीट है़  इन सीटों के लिए 1,119 पालकों ने अपने पाल्यों के लिए आवेदन किए थे़  आरटीई प्रवेश प्रक्रिया एक महीने से शुरू है़  लेकिन अभी तक केवल 65 प्रतिशत प्रवेश होने से फिर से 23 जुलाई तक अवधि बढ़ाया गया था़  विशेषता में इस के पूर्व 30 जून तक भी अवधि बढ़ाकर दिया गया था़  बाद में एक जुलाई तक अवधि दी गई थी़  

    तहसील स्तरीय में वाशिम तहसील में कुल 28 शालाएं है, जिसमें कुल 201 सीट है़  अभी 98 सीट रिक्त है़  इसी तरह से कारंजा तहसील में कुल 16 शालाएं है, जिसमें कुल 152 सीट है़  अभी 102 सीट रिक्त है़  मंगरुलपीर तहसील में कुल 17 शालाएं है, जिसमें कुल 150 सीट है़  अभी 109 सीट रिक्त है़ मानोरा तहसील में 7 शालाएं है, जिसमें कुल 49 सीट है. अभी 24 सीट रिक्त है़  रिसोड तहसील में कुल 18 शालाएं है, जिसमें 89 सीट है़  अभी 25 सीट रिक्त है़  मालेगांव तहसील में कुल 17 शालाएं है, जिसमें 67 सीट है़  अभी यहां पर 30 सीट रिक्त है़