corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरिजों की वृध्दि व कोरोना वायरस से होनेवाली मौत की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  शनिवार 26 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 82 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा एक मरीज की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन, शिक्षक कालोनी, आययुडीपी कालोनी, गणेशपेठ, सिंधी कैम्प, लाखाला, शुक्रवार पेठ, पुरानी नगर परिषद परिसर, करुणेश्वर मंदिर परिसर, देवपेठ, विनायक नगर, माधव नगर, पुलिस वसाहत परिसर, मोहजा रोड, तामसी, काजलंबा, मालेगांव शहर के नागरतास रोड परिसर, शिक्षक कालोनी, तहसील कार्यालय परिसर, कवरदरी, शिरपुर जैन, घाटा, जामखेड, वाघलुद, बोरगांव, मंगरूलपीर, पिंप्री अवगण, भडकुंभा, मोहरी, रिसोड शहर के प्रोफेसर कालोनी, लोणी फाटा परिसर, गणेशपुर, पिंप्री सरहद, गोवर्धन, करडा, कारंजा लाड शहर के बालाजी नगर, शिक्षक कालोनी, हिवरा लाहे, उंबर्डा बाजार, गिर्डा के निवासियों का समावेश है़  अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4,017 तक पहुंच गई है़ 

एक मरीज की मौत
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें 50 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. अब तक कोरोना वायरस से 84 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है.

133 मरीजों को डिस्चार्ज
जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 133 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कुल 3,214 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़ 

719 मरीजों पर उपचार शुरू
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4,017 तक पहुंच गई है. जिसमें से 3,214 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक जिले में कोरोना वायरस से 84 मरीजों की मौत हो गई है़ जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है़  जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 719 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू होने की जानकारी प्रशासन ने दी है़