corona
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तथा कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है़  जिससे जिले में चिंता बढ़ गई है़  रविवार 18 अक्टूबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 90 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 3 मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के काले फैल, सुंदरवाटिका, अल्लाडा प्लॉट, गांधी चौक, रेनॉल्ड हॉस्पिटल, अनसिंग, तांदली, काटा, शेलु बु., बोरखेडी, कोकलगांव, कोंडाला झामरे, अडोली, जांभरुण नावजी, रिसोड शहर के पंचवट, पुरानी सराफा लाइन, सिटी केयर हॉस्पिटल, बालखेड, गोंढाला, लोणी, येवती, व्याड, सवड, हराल, मोठेगांव, हिवरा पेन, मानोरा तहसील के कोंडोली, मालेगांव शहर के वार्ड क्र.17, वार्ड क्र.1, वार्ड क्र. 3, अकोला नाका, जऊलका, नागरतास, मंगरूलपीर शहर के वसंतवाडी, पार्डी, कारंजा लाड शहर के इंदिरा नगर, शेवती, काजलेश्वर, सिरसोली, रहाटी के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,382 तक पहुंची है. 

3 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 116 मरीजों की मौत हो गई है. 

22 मरीजों को डिस्चार्ज 

जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 22 मरीजों को डिसचार्च दिया गया है. अब तक जिले में 4,562 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

703 मरीजों पर उपचार जारी 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,382 तक पहुंच गई है. जिसमें से 4,562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक 116 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें बाहर जिले में मौत हुए मृतकों का भी समावेश है़  इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 703 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.