corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है. गुरुवार 24 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 99 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि व 4 मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिंधी कालोनी, सुभाष चौक, पाटणी चौक, रावले नगर, लाखाला, काले फैल, योजना पार्क, सुदर्शन नगर, आययुडीपी, शेलू खुर्द, शिरपुटी, गोंडेगांव, शेलगांव, मानोरा, हातोली, रिसोड शहर के गजानन नगर, अनंत कालोनी, लोणी फाटा, बेलखेडा, पिंप्री सरहद, देगांव, नेतान्सा, लोणी, हराल, येवती, मंगरूलपीर, शेलुबाजार, मालशेलु, धोत्रा, कासोला, मालेगांव, शिरपुर जैन, डव्हा, इराला, कारंजा लाड शहर के गावंडे कालोनी, सिंधी कैम्प, तिलक चौक, आनंद नगर, पारवा कोहर, कामरगांव, मेहा, धनज के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,883 तक पहुंच गई है. 

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें मालेगाव निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज, वाशिम निवासी 40 वर्षीय पुरुष मरीज, वाशिम निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज व कारंजा लाड निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 4 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या 78 तक पहुंच गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 95 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले में 2,957 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.  

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,883 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,957 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 78 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 848 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.