Aaple Sarkar

    Loading

    वाशिम. जिले में अभी लागू रहनेवाली पाबंदी के अनुसार शनिवार, रविवार को अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं, दूकानें, प्रतिष्ठान बंद रखे गए है. लेकिन अभी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए बीमा किश्त भरने की कार्रवाई शुरू है. इस योजना में शामिल होने के लिए किसानों ने 15 जुलाई तक बीमा किश्त भरना आवश्यक है़.

    जिससे किसानों की सुविधा के लिए जिले में सभी, आपले सरकार सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर पाबंदी कालावधि में सातों दिन रात 10 बजे तक शुरू रखने के लिए अनुमति दी गई है़.

    यह आदेश जिलाधिकरी षण्मुगराजन एस. ने जारी किए है़  इस आदेश नुसार जिले में महा आनलाइन व ग्राम पंचायत के आपले सरकार सेवा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अब शनिवार व रविवार को भी शुरू रखने व कालावधि में रात 10 बजे तक कामकाज शुरू रखने की अनुमति दी गई है़  फसल बीमा भरने के लिए आनेवाले किसान व उनके वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी गई है़  यह आदेश 12 जुलाई तक जारी रहेगा़.