अवैध शराब धंधो पर उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा कार्यवाई

वाशिम. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा पूरे जिले मे छापा मार कार्यवाई करके कुल 26 मामले दर्ज कराके महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 ओ़ ई़ एफ़ नुसार कुल 26 आरोपीयों को हिरासत मे लिया है़

Loading

वाशिम. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग व्दारा पूरे जिले मे छापा मार कार्यवाई करके कुल 26 मामले दर्ज कराके महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 ओ़ ई़ एफ़ नुसार कुल 26 आरोपीयों को हिरासत मे लिया है़ उनसे देशी शराब 123 लिटर, विदेशी शराब 4 लिटर,बिअर 7 लिटर,गावठी शराब 170 लिटर उसी प्रकार से सडामोहा रसायन 2060 लिटर घटना स्थल पर नष्ट किया़ इस कार्यवाई दरम्यान अवैध देशी शराब ले जाते समयी दो दुपहिया वाहनो को जप्त किया गया़ इस मुद्येमाल का मुल्य 2,11,538 रुपये होने का बताया गया़ इस कार्यवाई के लिए निरीक्षक अशोक साळोखे ,दत्तात्रय क्षिरसागर, दु्य्यम निरीक्षक मधुकर ऊईके ,सादिक नौरंगाबादे,सहाय्यक दु्य्यम निरीक्षक रंजित आडे,कैलाश वाकपंजर ,जवान नितिन चिपडे,दगडू राठोड ,ललित खाडे ,निवृत्ती तिडके,वष्णिु मस्के ,बालु वाघमारे ,स्वप्निल लांडे,संतोष देवले ,सोनोने व वाहन चालक सुभाष उमडे अमर इंगले आदी ने भाग लिया़ आगे छानबीन निरीक्षक साळोखे कर रहे है़