सभी गतविधियां हो रही सामान्य, व्यापारियों में उत्साह

    Loading

    वाशिम. जिले में अब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में आ गया है़  मंगलवार 3 अगस्त को जिले भर से केवल एक ही कोरोना संक्रमित पाया गया है़  जिससे अब जिला करीब कोरोना मुक्ति पर पहुंच ही गया है़  जिससे जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना की पाबंदी शिथिल करने के आदेश मंगलवार 3 अगस्त को जारी किए है़.

    इस पर अब क्रियान्वयन शुरू हो गया है़  इस दृष्टि से जिले में सभी गतविधियां पूर्ववत होकर सामान्य हो रही है़  दूकानें रात्रि 8 बजे तक व शनिवार को दोपहर में 3 बजे तक खुली रखने की नई नियमावली से व्यापारियों के साथ आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त नजर आ रहा है. 

    कोरोना प्रभाव नहीं बढ़े तथा डेल्टा व डेल्टा प्लस वायरस को ध्यान में रखकर प्रतिबंध लागू किया गया था़  जिसमें जीवनावश्यक वस्तु समेत सभी दूकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई थी़  लेकिन अब कोरोना का प्रभाव बिल्कुल कम होने से नियमों में और छुट देने से अब दूकानें रात्रि 8 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई है़  

    व्यापारियों में उत्साह 

    जिले में पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना के चलते अनेक बार लाकडाउन किया गया़  यह लाकडाउन अभी भी कुछ प्रमाण में शुरू है़  जिससे व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है़  छोटे व्यवसाय तो चौपट हो गए है़  लेकिन अब कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में आ गया है़  जिससे प्रतिबंध में शिथिलता देकर दूकानें रात्रि 8 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है़  जिससे व्यापारियों में नया उत्साह भर गया है़ 

    मंगलवार को व्यापारियों में स्थिति रही संभ्रमित 

    मंगलवार को शहर में व्यापारियों की स्थिति कुछ संभ्रमित रहने का नजर आया़  जिला प्रशासन से नई नियमावाली के आदेश स्पष्ट रुप से व्यापारियों तक नहीं पहुंचने से शहर में 4 बजे के बाद कुछ दूकानें बंद तो कुछ शुरू रहने का दिखाई दिया़  कुछ दूकानदार दूकान का आधा शटर बंद करके दूकान के बाहर बैठे एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए. जिले में मंगलवार को केवल एक ही कोरोना संक्रमित पाया गया है़  वहीं जिले के पांच तहसीलों में एक भी कोरोना संक्रमित नही पाया गया है़.

    इसलिए जिला कोरोना मुक्ति के मार्ग पर पहुंच गया है़  मंगलवार 3 अगस्त से जिले में सभी प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहने से आनेवाले दिनों में जनजीवन सामान्य होने की अंदेशा से सभी हर्ष व्याप्त नजर आ रहा है़