Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

वाशिम. अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 इस कालावधि में अवधि समाप्त होनेवाले जिले के ग्राम पंचायतों के आम चुनाव कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किया है. इस के अनुसार 15 दिसंबर को चुनाव नोटिस प्रसिद्ध की जाएगी. 23 से 30 दिसंबर तक की अवधि में (सार्वजनिक अवकाश के दिन छोड़कर) नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे. 31 दिसंबर को नामांकन पत्र की छटनी की जाएगी.

4 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे व उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह देकर अंतिम उम्मीदवारों की सूचि प्रसिध्द की जाएगी़  15 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा़  18 जनवरी को मतगणना होगी़  राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किए कार्यक्रम के अनुसार वाशिम तहसील के 24, रिसोड 34, मालेगांव 30, मंगरूलपीर 25, कारंजा 28 और मानोरा तहसील के 22 इस तरह से कुल 163 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे है़  यह जिलाधिकारी कार्यालय व्दारा सूचित किया गया है़  

नामांकन पत्र की प्रक्रिया संगणक प्रणाली द्वारा 

चुनाव रहनेवाले ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित करने से चुनाव परिनाम घोषित होने तक आचार संहिता लागू रहेगी़  इन क्षेत्र के मतदाताओं पर विपरित प्रभाव डालनेवाली कोई भी कृती व घोषणा मंत्री, सांसद, विधायक व संबंधित स्थानीय स्वराज्य संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आचारसंहिता की अवधि में कहीं पर नही की जा सकेगी. इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र की प्रक्रिया संगणक प्रणाली द्वारा ही चलाए जाना चाहिए. राज्य चुनाव आयोग के 5 फरवरी 2020 के पत्र व उस के साथ के सहपत्रों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार संगणक प्रणाली से नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूर्ण करने का राज्य चुनाव आयोग ने घोषित करने का चुनाव कार्यक्रम में बताया है़ 

आम चुनाव कार्यक्रम घोषित ग्राम पंचायत 

वाशिम तहसील के 24 ग्रामपंचायतों में कलंबा महाली, पंचाला, तामसी, सावंगा जहांगीर, तांदली बु., वालकी जहांगीर, वारा जहांगीर, अनसिंग, ब्रह्मा, किनखेडा, पिंपलगांव, तोरणाला, वारला, अडोली, टो, काटा, पार्डी टकमोर, तोंडगांव, भोयता, उकलीपेन, कोंडाला झामरे, पार्डी आसरा, सावरगांव जिरे, काजलंबा. रिसोड तहसील के 34 ग्राम पंचायतों में लोनी बु., करंजी, खडकी सदार, हराल, केशव नगर, रिठद, चिचांबापेन, गोभणी, कंकरवाडी, केनवड, मसला पेन, व्याड, वाकद, वनोजा, आगरवाडी, चिंचाबाभर, देऊलगांव बंडा, नावली, नेतन्सा, पलसखेड, सवड, येवती, नंधाना, मांगुल झनक, कवठा खु., चिखली, गोवर्धन, शेलू खडसे, करडा, बिबखेडा, मोठेगांव, गोधला, एकलासपुर, मोप.

मालेगांव तहसील के 25 ग्राम पंचायतों में जोडगव्हाण, करंजी, डोंगरकिन्ही, गांगलवाडी, खैरखेडा, मुंगला, राजुरा, उमरवाडी, वाकलवाडी, चिवरा, किन्हीराजा, कालाकामठा, कलंबेश्वर, कोलदरा, मारसुल, मेडशी, उमरदरी, वरदरी बु., वारंगी, शिरपुर, बोराला जहांगीर, डही, ढोरखेडा, एकंबा, जऊलका, खिर्डा, पांगरी कुटे, शिरसाला, वसारी, तिवली. मंगरूलपीर तहसील में निंबी, पार्डी ताड, चांधई, ईचा, कोठारी, मानोली, पेडगांव, तरहाला, हिसई, खडी, चांभई, कवठल, मोहरी, शेलू खुर्द, वनोजा, भूर, नांदखेडा, कंझारा, येडशी, चोरद, लावणा, फालेगांव, सार्सी बो., सायखेडा, चिंचखेडा. कारंजा तहसील के 28 ग्राम पंचायतों में सोहोल, कोली, कामरगांव, शेलू बु., उंबर्डा बाजार, खेर्डा बु., कार्ली, मुरंबी, भांबदेवी, गायवल, शेवती, बेंबला, मालेगांव, हिंगणवाडी, भडशिवणी, सिरसोली, राहटी, मेहा, लाडेगांव, पिंप्री मोडक, येवता, धामणी खडी, पिंपलगांव खु., सोमठाणा, राम नगर, शिव नगर, दुधोरा, मोहगव्हाण. मानोरा तहसील के 22 ग्राम पंचायतों में गादेगांव, अजनी, गव्हा, कोंडोली, तलप बु., पारवा, असोला बु., सेवादास नगर, हिवरा बु., हलदा, कुपटा, वरोली, धामणी, विठोली, कारखेडा, वाईगौल, गोंडेगांव, आमकिन्ही, रतनवाडी, शेंदूरजना, इंझोरी, मोहगव्हाण आदि ग्राम पंचायतों का समावेश है़.