चुनाव की घोषणा होते ही..

वाशिम. आनेवाले 21 अक्टुबर को विधानसभा चुनाव होने की घोषणा हुई है़ घोषणा होते ही जिले के राजनितिक दलो की सरगर्मिया और अधिक तेज हो गई है़ राज्य चुनाव के लिए जिले मे कांग्रेस ,राष्ट्रवादी

Loading

वाशिम. आनेवाले 21 अक्टुबर को विधानसभा चुनाव  होने की घोषणा हुई है़ घोषणा होते ही जिले के राजनितिक दलो की सरगर्मिया और अधिक तेज हो गई है़ राज्य चुनाव के लिए जिले मे कांग्रेस ,राष्ट्रवादी कांग्रेस, भाजपा ,शिवसेना ,बसपा ,भारिप, मराठा ब्रिगेड, विदर्भ माझा पार्टी,वंचित आघाडी दलो नें अपनी अपनी रणनिति बनाने का कार्य शुरु किया है़ फिलहाल जिले के वाशिम-मंगरुलपीर  (आरक्षित) कारंजा-मानोरा व रिसोड ङ्क्तमालेगाव इन तीन विधानसभा मे युती ,आघाडी मे बटवारे को लेकर नश्चिति रुप से तय नही हुआ है़ सिटो का बटवारा नही होने से अभि भले ही स्थिती स्पष्ट नहि है़ लेकीन सभी दलो ने तैयारी या पिछले कुछ महिने से शुरु की है़.

जिले मे इसबार विविध दलो मे इच्छुको की भारी भीड होने से बगावत की संभावना भी व्यक्त की जा रही है़ प्रमुख दलो की इच्छुक उमेदवारो ने चुनाव मैदान मे उतरने के लिए तैयारी करना शुरु किया है़ ऐसे मे अब तिकीट नही मिला तो भी किसी भी परस्थितिी मे पिछे हटना नही है़ ऐसी मत व्यक्त करते हुए कुछ इच्छुक उमेदवार बगावत करने की संभावना व्यक्त की जा रही है़ विशेषता मे प्रमुख दलो की ओर से हमे ही उमेदवारी देने का आश्वासन दिया जाने का भी कुछ इच्छुक उमेदवारो से बताया  है़ भाजपा की ओर से अनेक स्थानो पर के उमेदवार बदलने की चर्चा से वाशिम विधानसभा मतदार संघ मे इच्छुको की भारी भीड है़ दल मे रहनेवाले पुराने पदधिकारी ,कार्यकर्ता के साथ ही इसबार नए से आनेवाले इच्छुक उमेदवार भी चुनाव के लिए तैयारी करते नजर आ रहे है़.

वाशिम मे विधायक लखन मलिक की उमेदवारी नश्चिति रहने का उनके समर्थको व्दारा भले ही बताया जा रहा है़ लेकीन यहा पर भाजपा की ओर से संगिता इंगोले ,नितेश मलिक,राहुल तुपसांडे, करुणा कल्ले,सौ़ रेखा शेगोकार समेत अन्य इच्छुक होने से इस बार नए चेहरा देने की संभावना को नकारा नही जा सकता है़ वाशिम मतदार संघ भाजपा के पास रहा तो भी युती होने पर यह मतदार संघ शिवसेना कीओर जा सकता है़ इस केलिए शिवसेना से निलेश पेंढारकर ,राजभै्यया पवार का नाम भी इच्छुक करके सामने आ रहा है़.

इसी प्रकार से कांग्रेस से पूर्व विधायक सुरेश इंगले ,वाय के इंगोले , एड़ पी पी अंभोरे ,युती नही होने पर राष्टवादी कांग्रेस से रिना खंडारे का नाम चर्चा मे आ रहा है़ वंचित आघाडी से डा़ नरेश इंगले ,विजय मनवर, इनके नाम भी चर्चा मे आ रहे है़ कारंजा सामान्य मतदार संघ मे भाजपा की ओर से विधायक राजेंद्र पाटणी का नाम होकर युती नही होने पर शिवसेना कीओर से प्रकाशदादा डहाके का नाम अग्रक्रम मे बताया जा रहा है़ यहा पर कांग्रेस से हरिभाऊ राठोड ,अ़ राजीक अ़ अजिम ,एड़ संदेश जिंतुरकर ,तो राष्ट्रवादी की ओर डा शामकुमार जाधव इच्छुक दावेदार है़ रिसोड विधानसभा मतदार संघ मे कांग्रेस की ओर से केवल एक विधायक अमित झनक का नाम अग्रेसर है़.

यहा पर भाजपा की ओर से भाजयुमो उपाध्यक्ष राजु पाटील राजे, एड विजय जाधव के साथ अन्य 11 इच्छुक है़ राजु पाटील राजे , एड विजय जाधव ये दोनो भी मजबुत उमेदवार होने से रिसोड मे उनका वर्चस्व है़ यहापर भाजपा किस को उमेदवारी देगी इसे लेकर प्रतिदिन चर्चा जोर पकड रही है़ यहा युती नही होने पर शिवसेना कीओर वश्विनाथ सानप का नाम सामने आ रहा है़ जिले के तीनो मतदार संघ मे इच्छुको भारी भिड नजर आने से प्रमुख दलो मे बगावत की संभावना होने राजनितिक क्षेत्रो मे चर्चा जोर पकड रही है़