scholarship
File Photo

    Loading

    वाशिम. कोरोना महामारी से कार्यान्वयन प्रणाली को आवश्यक प्रशिक्षण नही दिया गया. और महाडीबीटी संकेत स्थल पर आवश्यक डेटाबेस समाविष्ट नही होने से अन्य पिछड़ावर्ग व बहुजन कल्याण विभाग से चलाई जानेवाली मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना का लाभ इस वर्ष आफलाइन पध्दति से मिलनेवाला है़  

    सरकार के विविन्न कल्याणकारी योजनाओं को आनलाइन पध्दति से जोड़ा जा रहा है़  इस योजना के तहत वस्तु स्वरुप में अनुदान नही देते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे नगद राशि जमा करने का निर्णय लिया गया है़  सीधे लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्रक्रिया लागू होने के बाद से ही छात्रवृत्ति भी इस प्रक्रिया में समाविष्ट की गई है़  अन्य पिछड़ावर्गीय व बहुजन कल्याण विभाग से मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना यह केंद्र पुरस्कृत छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है़.

    यह योजना सरकार के महा डीबीटी संकेत स्थल के माध्यम से आनलाइन पध्दति से चलाना क्रम प्राप्त है़  लेकिन कोरोना महामारी पर सरकार व्दारा लागू किए गए लाकडाउन व कड़ी पाबंदी से इस योजना के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रणाली स्तर पर नही ली जा सकी. व महाडीबीटी संकेत स्थल पर इस योजना के आवश्यक डेटाबेस भी समाविष्ट नही होने से मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2020-21 के योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को आफलाइन पध्दति से ही दिया जाएगा़  यह योजना प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया से 30 सितंबर 2021 तक बाहर रखा गया है़