बुस्टर युनिट नजिक सुलभ शौचालय

वाशिम. स्थानिय एस़ टी़ बसस्थानक परिसर के जलापुर्ति योजना के बुस्टर युनिट के नजिक नगर परिषद व्दारा नर्मिाण किए जा रहे सुलभ शौचालय से नागरिकों के स्वास्थ पर विपरीत असर होने की संभावना से इस शौचालय के

Loading

वाशिम. स्थानिय एस़ टी़ बसस्थानक परिसर के जलापुर्ति योजना के बुस्टर युनिट के नजिक नगर परिषद व्दारा नर्मिाण किए जा रहे सुलभ शौचालय से नागरिकों के स्वास्थ पर विपरीत असर होने की संभावना से इस शौचालय के नर्मिाण कार्य स्थानिक नागरिकों के विरोध दर्शाया है़ इस बाबत एक निवेदन नगर परिषद के मुख्यधिकारी को सौपा है़ निवेदन मे बताया गया कि, शहर मे एकबुर्जी तालाब से होनेवाली जलापुर्ति व मुख्य पानी के टंकी से व्दारा जलशुध्दीकरण होने के बाद स्थानिय बसस्थानक समक्ष रहनेवाले बुस्टर युनिट व्दारा शहरवासीयो को जलपुर्तता की जाती है़ यह बुस्टर युनिट जमिन को लगकर होने से इस युनिट के नजिक ही पानी की टैंक बनाए गए है़ इस के व्दारा शहर के अनेक भागो में शुध्द जल का वितरण होता है़.

ऐसी स्थिति में नगर परिषद की ओर से इस बुस्टर युनिट को बिलकुल समिप ही सुलभ शौचालय के नर्मितिी का काम शुरु किया गया है़ इस के लिए सेप्टीक टैंक गड्ढे खोदे गए है़ यह शौचालय का नर्मिाण कार्य होने पर शौचालय के गंदगी से व दुर्गधी से युनिट म से वितरित होनेवाले जलापुर्ति बाधित होने की संभावना नागरिकों व्दारा व्यक्त की जा रही है़ इन सभी बातो का विचार करके बुस्टर युनिट के पास की शौचालय की योजना यहा पर नही चलाते हुए अन्य स्थानोपर चलाने की मांग  निवेदन व्दारा की गई है़.

निवेदन पर नुरअली,गजानन इंगले, अंबादास खडसे ,श़ तनवीर श़ अशपाक ,कैलाश तेलगोटे ,राधेशाम दिवटीया, आऱ एस़ दिवटीया,सचिन केकाले,रमेश इंगोले ,सुनिल लाखाणी ,कैलाश दलवी,गोपाल खोडके ,रमेश भगत,संजय सोनोने ,वश्विनाथ विढोले, श़ रफीक श़ इस्माईल,लतीफोद्दीन सयफोद्दीन ,मारोती तायडे ,साहेबराव शेलके, भागवत वाकडकर आदि के हस्ताक्षर है़ 

शौचालय के नर्मिाण कार्य से खतरा नही होगा
इस बाबत नगर परिषद के मुख्यधिकारी दीपक मोरे ने बताया कि, इस स्थानपर नागरिको के सुविधा हेतु सुलभ शौचालय की आवश्यकता है़ इसके लिए नगर परिषद ने सभी तांत्रिक बाजु ओं की जांच करके इस प्रकार का प्रस्ताव पारित किया है़ इस शौचालय के नर्मिाण कार्य से बुस्टर युनिट को किसी प्रकार खतरा नही होगा़.