corruption
File Photo

Loading

वाशिम. तहसील के ग्राम केकत उमरा में कार्यरत पटवारी रोही व मंडल अधिकारी माधव कुलकर्णी ने शिकायतकर्ता से सामूहिक खेती अलग-अलग करने हेतु 50,000 रु. की रिश्वत की मांग की थी़  प्रकरण में वाशिम रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के अधिकारियों ने पटवारी व मंडल अधिकारी के खिलाफ वाशिम शहर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है़.

रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की ओर से पीड़ित किसान ने केकत उमरा के पटवारी व मंडल अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी़  किसान की शिकायत के अनुसार भाई व बहन के नाम पर सामूहिक खेती अलग-अलग करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने 50,000 रुपयों की मांग की.  इस शिकायत के आधार पर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की टीम ने वाशिम के तहसील कार्यालय में सत्यापन किया़.

इस दौरान आरोपी लोकसेवक पटवारी ने 50,000 हजार रुपयों की मांग की व इसके लिए मंडल अधिकारी ने सहमति देकर प्रोत्साहित करने की बात उजागर हुई. जिसके बाद रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के अधिकारी ने पटवारी व मंडल अधिकारी के खिलाफ वाशिम शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है़  आगे की छानबीन शुरू है़.