File Photo
File Photo

Loading

वाशिम. मानसून शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. अभी तक शहर से जाने वाले नालों की सफाई नहीं की गई है. नालों की सफाई नहीं होने पर नागरी वसाहतों को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है. इसलिए शहर के नालों की सफाई नप प्रशासन से करने की मांग की जा रही है़ं शहर को जलापूर्ति करने वाले एकमात्र एकबुर्जी तालाब है. बरसात में शहर से बहने वाला पानी लोहापुल का नाला, शिवाजी चौक के पास का नाला, गोपाल टाकीज से पुराना रिसोड नाका मार्ग पर नाला, पदमतीर्थ मार्ग का नाला व गोंदेश्वर मार्ग का नाला आदि पांच नालों से शहर का पानी बहकर एकबुर्जी तालाब में जाता है.

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
बारिश का मौसम सामने है. लेकिन इन नालों को साफ करने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. इन नालों में कचरा, प्लास्टिक की वस्तुएं तथा पेड़ की पत्तियां आदि पड़ी हुई है़ं स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले बरसात में बहने वाले गंदगी युक्त पानी से स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने की संभावना रहती है़ं इसलिए इन नालों को मानसून पूर्व साफ करने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है़ं