corona

    Loading

    • जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस.

    वाशिम. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संक्रमितों की शीघ्र खोज करके उनका अलगीकरण करना आवश्यक है़  जिले में संक्रमितों की खोज लेने के लिए कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी गई है. आसपास के जिले में बढ़ते मरीजों को देखते हुए कुछ दिनो में जिले के बाहर से यात्रा से लौटे विशेषतः में जिन भागों में संक्रमण अधिक बढ़ा हुआ है़  ऐसे भागों में यात्रा करके लौटनेवाले सभी नागरिकों ने अपनी कोरोना टेस्टिंग कराके लेने का आहवान जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने किया है़.

    जिससे संक्रमितों पर तुरंत उपचार शुरू होकर उनसे अन्य को संक्रमण नही हो सकेगा़  कोरोना के लक्षण रहने पर तत्काल टेस्टिंग करके लेना चाहिए. कोरोना संक्रमण शीघ्र निदान व उपचार होने पर मरीज ठीक होने का प्रमाण अधिक है़  इसके विपरित निदान व उपचार के लिए विलंब होने पर मरीज को अधिक खतरा रहता है़.

    इसलिए नागरिकों ने सर्दी, बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षण रहने पर तत्काल कोरोना टेस्टिंग करके लेने का आहवान जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. ने किया है़  सभी ने मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करने का आहवान भी उन्होंने किया़  

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा

    जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, उप जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है़  वाशिम शहर के सिविल लाइन परिसर स्थित अनुसूचित जाति लड़कियों का छात्रावास, मंगरूलपीर तहसील के तुलजापुर के अनुसूचित जाति लड़को का छात्रावास, रिसोड तहसील के सवड के अनुसूचित जाति लड़को का छात्रावास व कारंजा उप जिला अस्पताल में कोविड केयर सेंटर कार्यान्वित किया जाकर यहां पर भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध की गई है़