कांग्रेस ने ज्यो 15 वर्ष मे विकास काम नही किए हमनेने केवल 5 वर्ष मे काम किए: देवेंद्र फडणवीस

वाशिम. पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी के नेत्रृत्व में देश आगे जाने का काम कर रहा है़ मोदी ने वाशिम जिले को आकक्षिंत जिला घोषित करके 1 हजार करोड जिले को उपलब्ध कराए है़ जिस से जिले का विकास

Loading

वाशिम. पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी के नेत्रृत्व में देश आगे जाने का काम कर रहा है़ मोदी ने वाशिम जिले को आकक्षिंत जिला घोषित करके 1 हजार करोड जिले को उपलब्ध कराए है़  जिस से जिले का  विकास की  गती अधिक तेज हो गई है़ कांग्रेस ने ज्यो विकास कामे 15 वर्षो मे नही किए उस से डबल विकास कामे पिछले 5 वर्ष मे इस सरकार ने किए है़ ऐसा प्रतिपादन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस ने यहा पर किया है़ शनिवार को सबेरे 11.30 बजे स्थानिय कृषि उत्पन्न बाजार समिति मे भाजपा ङ्क्तसेना महायुती के उम्मीदवार लखन मलिक इनके प्रचारार्थ आयोजित जाहिर सभा मे वे बोल रहे थे़ इस अवसर पर वाशिम ङ्क्तमंगरुलपीर विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र उम्मीदवार लखन मलिक,भारतीय जनता पार्टी के वाशिम जिला अध्यक्ष तथा कारंजा के उम्मीदवार राजेंद्र पाटणी,भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजु पाटील राजे,नगर अध्यक्ष अशोक हेडा ,पूर्व विधायक एड विजय जाधव तथा अन्य पदधिकारी आदि उपस्थित थे़.

उन्होने आगे कहा कि,चुनाव नजिक आया तो भी हमारी लढाई किस से यह समज मे नही आता है़ हमारे पहलवान लढने के लिए तैयार हो गए है़ लेकिन सामने कोई लढनेवाला पहलवान ही नजर नही आ रहा है़ चुनाव होने पर भी कांग्रेस प्रमुख नेता बैंकांक को गए.राष्ट्रवादी की स्थिति तो आधे इधर जावो व आधे उधर जावो बचे तो हमारे पिछे आवो़ ऐसी बन गई है़ यहा पर लखन मलिक को हमने प्रत्याशी बनाया है़ मलिक 4 थी बार यहा से चुनाव लढ रहे है़ यह सरकार किसान व सामान्य के सदैव पिछे रही है़ जिस समय हमारे किसान अडचन मे आए तो उनके पिछे रहने का काम किया़ जिले के बंजारा समाज की काशी माने जानेवाले पोहरादेवी विकास के लिए 10 करोड रुपयो का प्रारुप बनाकर काम शुरु किया गया है़.

बचत गुटो बाबत उन्होने बताया कि,गत 5 वर्षो में 40 लाख परिवारो को बचत गुटो जोड दिया गया है़ व उनको अभि एक लाख तक बिनव्याज का कर्ज मिलनेवाला है़ विकास की दिशा से वाशिम जिला आगे जा रहा है़ इसे बाधा नही पंहुचे इस लिए युती के उम्मीदवार लखन मलिक को चुनकर देने का आवाहन किया़ प्रस्ताविकता मे लखन मलिक ने गत 5 वर्षो मे उन्होने किए विकास कामो बाबत बताकर आनेवाले चुनाव मे चुनकर देने का आवाहन किया़.

कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटणी ने कहा कि,लखन मलिक ने गत पांच वर्षो मे जिला विकास को गती देने का काम किया़ इसमे पैनगंगा बैरेजस का काम होने से किसानो के लिए सिंचन सुविधा मिल रही है़ जिले के 250 करोड का निधि प्राप्त होने से जिले के अनेक विकासात्मक कामे हुई है़ कार्यक्रम का संचलन प्रा़ दिलीप जोशी ने किया़ कार्यक्रम के लिए हजारो की संख्या मे नागरीक उपस्थित थे़