किसान विरोधी नीति के खिलाफ, कांग्रेस की ट्रॅक्टर रैली निकली

Loading

वाशिम. किसान बिल को रद्द करने की मांग को लेकर वाशिम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे के नेतृत्व में विशाल ट्रॅक्टर रैली निकाली गई. रैली में सैकड़ों ट्रॅक्टर व हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. आंदोलन के कारण शहर के रास्तों का यातायात बाधित रहा. रैली का प्रारंभ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, वजाहत मिर्जा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड.दिलीपराव सरनाईक, प्रभारी प्रकाश साबले, निरीक्षक संजय राठोड़ के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी से किया गया.

विविध रास्तों से होते हुए ट्रैक्टर रैली जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां माणिकराव ठाकरे, वजाहत मिर्जा, प्रकाश साबले ने विचार रखे. जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. इस अवसर पर जि.प. सभापति चक्रधर गोटे, राजु चौधरी, दिलीप देशमुख, दिलीप मोहनावाले, राजु वानखेडे, राजु जानीवाले, किसनराव मस्के, शंकर वानखेडे, इस्तीफर पटेल, नंदा गाभणे, विशाल सोमटकर, अबरार मिर्जा, प्रा़ संतोष दिवटे, वीरेंद्र देशमुख, दादाराव देशमुख, परशराम भोयर, गजानन भोणे, संतोष उगले, एड.पी.पी.अंभोरे सहित कांग्रेस पदधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे़