Amidst the increasing speed of corona cases in Mumbai, if you are doing covid self-test at home, then definitely keep this in mind
Representative Image

Loading

वाशिम. कोरोना के कारण 10 महीने के बाद कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की शाला सोमवार 27 जनवरी से शुरू होनेवाली है़  इसके पूर्व जिले के 3,540 शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है़  अभी तक 1,540 शिक्षकों की कोरोना जांच की गई है़  कोरोना वायरस के संक्रमण का असर सभी क्षेत्रों पर हुआ है़  इस में शिक्षा क्षेत्र भी नही छुट पाया़  पिछले 3 महीने से कोरोना का आलेख नीचे आने से 23 नवंबर से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की शाला शुरू हुई़  और अब कोरोना का आलेख और नीचे आने का देखकर कक्षा 5 से 8 वीं तक की शाला 27 जनवरी से शुरू करने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए है़.

सावधानी का उपाय करके 5 वीं से 8 वीं कक्षा के शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है़  जिले में अभी तक 1,540 शिक्षकों की कोरोना जांच की गई है़  5 वीं से 8 वीं तक की कक्षा 27 जनवरी से शुरू हो रही है़  इसके पूर्व तैयारी के लिए शिक्षा विभाग व्दारा कोरोना जांच का जायजा लिया जा रहा है़ राज्य सरकार के आदेश प्राप्त होने के पूर्व ही जिले में 5 वीं से 8 वीं कक्षा के शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है़.

जिसमें अभी तक 1,540 शिक्षकों की कोरोना जांच होकर जिसमें से किसी भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव नही आई है़  कोरोना जांच के लिए तहसील स्तरीय शिक्षकों के कोरोना जांच सुविधा कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध की गई है़  प्रतिदिन औसतन 40 से 50 शिक्षकों की कोरोना जांच की जा रही है़  शीघ्र कोरोना जांच करने की सूचना भी शिक्षकों को दिए जाने का उप शिक्षणाधिकारी ने बताया है़