vaccination
Representative Image

Loading

वाशिम. कोरोना वायरस प्रतिबंधक टीकाकरण मुहिम का प्रारंभ 16 जनवरी को होकर कुछ तकनीकी समस्या आने से रविवार व सोमवार को टीकाकरण नही हुआ़  इस दौरान 18 जनवरी से वरिष्ठ स्तरों से वीडियो कान्फरन्स होने के बाद 19 जनवरी से पूर्ववत होने की संभावना जतायी जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण को प्रतिबंध करनेवाले कोविल्डशिल्ड टीका 6500 डोज जिले में प्राप्त हुए थे़ पहले चरण में जिले के सरकारी व निजी चिकित्सा क्षेत्रों में कार्यरत रहनेवाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना प्रतिबंधक टीका दिया जानेवाला है़.

इस दौरान 16 जनवरी को जिले के वाशिम, मंगरुलपीर व कारंजा में टीकाकरण शुरू हुआ़  प्रत्येक केंद्र में प्रत्येकी 100 इस प्रकार से कुल 300 लाभार्थियों को टीका देने का नियोजन किया गया था़  लेकिन प्रत्यक्ष में 167 लाभार्थियों को ही टीका दिया गया़  कुछ लाभार्थी नियोजित स्थान पर उपस्थित नही हो सके़  तो कुछ स्थानों पर तकनीकी समस्या निर्माण हुई़  जिससे टीकाकरण में बाधा निर्माण हुई़ 

इस दौरान रविवार 17 जनवरी को भी यह समस्या दूर नही हो सकी़ कोविन एप और अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी समस्या निर्माण होने से 18 जनवरी तक टीकाकरण रुकने का बताया जाकर 19 जनवरी से पूर्ववत होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग ने जतायी है़  इस के संबंध में जिला शल्य चिकित्सक डा. राठोड के अनुसार तकनीकी समस्या निर्माण होने से 17 व 18 जनवरी को टीकाकरण मुहिम को रोका गया़  इस के संबंध में वीसी होने के बाद 19 जनवरी से मुहिम पूर्ववत होगी़