CORONA

Loading

  • 3 मरीजों की मौत

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है. जिससे जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार 16 सितंबर व गुरुवार 17 सितंबर इन 2 दिनों में प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 169 और नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है तथा 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के पुराना आययुडीपी, देवपेठ, राधाकृष्ण नगर, रेलवे कालोनी, काटीवेस, महात्मा फुले चौक, नंदीपेठ, योजना कालोनी, अकोला नाका, आययुडीपी, काले फैल, पुसद नाका, नगर परिषद परिसर, शुक्रवार पेठ, लहुजी नगर, लाखाला, शिव चौक, चामुंडादेवी, स्वराज कालोनी, चंडिकावेस, विलेगांव, तामसी, सावरगांव, शिरपुटी, काटा, सावरगांव जिरे, मानोरा, रिसोड शहर के आम्बेडकर नगर, समर्थ नगर, पंचवटकर गल्ली, विठ्ठल रेसिडेन्सी, लोणी फाटा, महागांव, वनोजा, कोयाली, शेलु खडसे, पलसखेड, गणेशपुर, भरजहांगीर, मालेगांव, टाकली, एरंडा, मंगरूलपीर, शेलुबाजार, आसेगांव, कारंजा लाड शहर के सिंधी कैम्प, वेदांत नगर, वाल्मिकी नगर, रविदास नगर, ममता नगर, पोहा, गायवल, खानापुर, विनायक नगर, गणेश नगर, तिरुपति पार्क, नई पुलिस वसाहत, शेलगांव, सोनखास, देवठाणा, सुकांडा, रिसोड शहर के महानंदा नगर, एकता नगर, अनंत कालोनी, भोरखेडा, मांगुल झनक, आंचल, गोवर्धन, पारवा, पिंप्री अवगण, शांति नगर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,211 तक पहुंच गई है.  

3 मरीजों की मौत
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 11 सितंबर को जिला कोविड अस्पताल में दाखिल वाशिम शहर के आययुडीपी निवासी 72 वर्षीय मरीज, अनसिंग निवासी 75 वर्षीय महिला मरीज व 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल मालेगांव तहसील के ग्राम एरंडा निवासी 72  वर्षीय मरीज का समावेश है. इन तीनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 58 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है.  

200 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 200 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  जिसमें जिले में उपचार लेनेवाले व जिले के बाहर उपचार ले रहे मरीजों का समावेश है. अब तक जिले के 2,328 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. 

825 मरीजों पर उपचार जारी 
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,211 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,328 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक जिले में कोरोना वायरस से कुल 58 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 825 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़