Video: No trace of corona in this village of Coimbatore

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बड़े प्रमाण में वृध्दि हो रही है़  जिससे जिले में चिंता बढ़ गई है़  शुक्रवार 11 सितंबर की देर शाम प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 107 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन परिसर, दंडे चौक परिसर, आययुडीपी परिसर, पुराना बस स्टैण्ड परिसर, विनायक नगर, काले फैल, लाखाला, विठ्ठलवाडी, गणेश पेठ, सेक्युरा हॉस्पिटल परिसर, शुक्रवार पेठ, सुंदर वाटिका, झाकलवाडी, कार्ली, शिरपुटी, केकतउमरा, भटउमरा, धानोरा बु., रिसोड शहर, अनंत कालोनी, पुलिस स्टेशन परिसर, एचडीएफसी बैंक परिसर, व्यंकटेश नगर, बेंदरवाडी, पवार वाडी, मांडवा, आसेगांव पेन, महागांव, किनखेडा, गोवर्धन, हिवरा पेन, कारंजा लाड शहर के सिंधी कैम्प, रविदास नगर, मालेगांव, कोयाली, मैरालडोह, वडप, मानोरा, मंगरूलपीर शहर के संभाजी नगर, अकोला रोड परिसर, सुभाष चौक परिसर, कल्याणी नगर, मंगलधाम परिसर, सोनखास, शेलुबाजार, जांभ, धामणी, आसेगांव, कासोला, दाभा, जनुना, मोहरी के निवासियों का समावेश है. अब जिले कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,576 तक पहुंच गई है. 

126 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 126 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  जिसमें वाशिम शहर के दंडे चौक परिसर, राजनी चौक परिसर, पुसद नाका परिसर, चांडक ले-आऊट परिसर, दत्त नगर, नंदी पेठ, चामुंडादेवी परिसर, लाखाला, विठ्ठलवाडी, घोटा, इलखी, भटउमरा, रिसोड शहर के देशमुख गल्ली, रामकृष्ण नगर, शिवाजी नगर, महानंदा नगर, लोणी फाटा, किनखेडा, आसेगांव पेन, रिठद, कारंजा लाड शहर के तिलक चौक परिसर, नुतन कालोनी, शिक्षक कालोनी, पुराना टेलिफोन ऑफिस परिसर, काजी प्लॉट, संतोषी माता कालोनी, बालाजी मंदिर परिसर, शशिकांत टॉकीज परिसर, पोहा वेस परिसर, तुषार कालोनी, मानक नगर, गुरुकृपा होटल परिसर, अंकुश काले नगर, मंगरूलपीर, जनुना, शेलुबाजार, पेडगांव, कोठारी, लाठी, नांदखेडा, नागी, वनोजा, मालेगांव तहसील के करंजी के निवासियों का समावेश है. अब तक 1,809 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है़  

717 मरीजों पर उपचार शुरू
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 2,576 तक पहुंच गई है. जिसमें से 1,809 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 50 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिसमें बाहर जिले के 3 मरीजों का समावेश है़  जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 717 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़