Determined to solve problems, pre-monsoon meeting of ZP held: Thackeray

Loading

वाशिम. जिले में खेती व किसानों की विविध समस्या मानसून पूर्व हल करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे कटिबद्ध है़ं   इन दिनों बिजली की विविध समस्याओं से किसान परेशान हो रहे है़ं  किसानों की इन समस्याओं को हल करने जिला परिषद के सदस्य ने अपने अपने सर्कल की समस्याओं का जायजा लेकर उसे प्रस्तुत करें तथा किसानों की समस्या मानसून पूर्व ही हल करने के आदेश दिए है़ं  वे जिला परिषद के पशुसंवर्धन विभाग के सभागृह में मानसून पूर्व विद्युत वितरण कंपनी, कृषि विभाग व जलापूर्ति विभाग की जायजा बैठक में वे बोल रहे थे़ 

ठाकरे ने जिला परिषद सदस्य को आदेश देकर अपने अपने सर्कल की समस्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे़  उसके अनुसार जिप सदस्य ने विद्युत वितरण कंपनी की समस्या रखी़  इनमें कुछ गांवों में अतिरिक्त पोल की मांग करने पर भी उस संबंधी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई हैं. अनेक स्थानों पर बार बार विद्युत सप्लाई खंडित होती हैं. 

शाला, स्वास्थ्य केंद्रों का कमर्शियल बिजली दर हटाए 
जिला परिषद अंतर्गत आने वाले जिला परिषद शालाएं, आंगनवाडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्रों की बिजली सप्लाई के दर कमर्शियल दर से लगाए जाते है़ं  उसे हटाकर उसके जगह पर घरेलू दर लगाए जाने की मांग भी जिप अध्यक्ष  ठाकरे ने इस जायजा बैठक में की है़ं

 इस अवसर पर विधायक अमित झनक, जिला परिषद के उपाध्यक्ष डा़ श्याम गाभणे, वद्यिुत वितरण कंपनी के अधीक्षक अभियंता विनोद बेथारिया, कार्यकारी अधीक्षक रत्नदीप तायडे, विजय मानकर, कृषि विकास अधिकारी व्ही.एस. बंडगर, नीलेश राठोड सहित वद्यिुत वितरण कंपनी, कृषि विभाग व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारी, ठेकेदार आदि उपस्थित थे.