जि.प. की सर्वसाधारण सभा में उपस्थित सदस्यगण
जि.प. की सर्वसाधारण सभा में उपस्थित सदस्यगण

  • वीसी द्वारा सभा ली गयी

Loading

वाशिम. वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण संक्रमण टालने की दृष्टि से शारीरिक दूरी रखते हुए जि.प. की सर्वसाधारण सभा जि.प.अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे की अध्यक्षता में गुगल मिट वीडिओ कॉन्फरन्स द्वारा ली गयी. इस अवसर पर जि.प. के अधिकारियों के साथ 32 जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे. प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर वीडिओ कॉन्फरन्स की सुविधा की गई थी़  इसके द्वारा जि.प. के सदस्य अपने मोबाइल के माध्यम से सभा में उपस्थित रहे. सभा में जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, उपाध्यक्ष डा़ श्याम गाभणे, शिक्षा स्वास्थ्य सभापति चक्रधर गोटे, अर्थ व निर्माण कार्य सभापति विजय खानझोडे, महिला व बालकल्याण सभापति गावंडे, समाज कल्याण सभापति देवरे सहित जि.प. सदस्य उपस्थित थे.

इस अवसर पर जि.प. वद्यिालय उंबर्डा बाजार तहसील कारंजा में कक्षा 11वीं शुरु करने के संदर्भ में मान्यता दी गई. इसी तरह जि.प. साखरा ग्राम की स्कूल तहसील वाशिम में कक्षा 9 से 12वीं के कक्षा शुरु करने के लिए अनुमति दी गई़ सभा में  पिछले सर्वसाधारण सभा का इतिवृत्त पढकर कायम करने, शासन निर्णय/ परिपत्रकों का पठन करने, नियम 45 के तहत तीन वर्ष से उपर के प्रलंबित देयकों को मंजूरी प्रदान करना, जिला परिषद के स्वउत्पन का व खर्च का वर्ष 2019-20 के  सुधारित व वर्ष 2020-21 के मूल अंदाज पत्रक को मान्यता प्रदान करने तथा अन्य कुछ प्रस्तावों को मान्यता मिलने आदि विषयों को मान्यता दी गई़  प्रथम ही जि.प. सर्वसाधारण सभा गुगल मिट द्वारा संपन्न हुई़