strike

Loading

वाशिम. लाकडाउन से अर्थव्यवस्था पर असर हो गया है़  आम जन के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो रही है़  केंद्र व राज्य सरकार लाकडाउन हटाने के लिए तैयार नही़ं  इसलिए लाकडाउन हटाकर आम जन को राहत देने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी ने वाशिम सहित जिले में डफली बजाओ आंदोलन किया़  राज्य में एसटी बस सेवा बंद रहने से कामगार को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़.

 शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद है़  बस सेवा तुरंत शुरू करे, गरीब को रोजगार उपलब्ध कराए, उद्योग व्यवसाय को बढ़ावा देने, लाकडाउन हटाने आदि मांगों को लेकर वाशिम में एसटी बस डिपो कार्यालय के सामने डफली बजाओ आंदोलन किया गया़  इसी तरह मंगरुलपीर एसटी बस डेपो, कारंजा में एस टी बस स्टैण्ड, रिसोड में एसटी बस स्टैण्ड, मालेगांव में बस स्टैण्ड, मानोरा में दिग्रस चौक व शेलुबाजार में शेलु चौक में डफली बजाओं आंदोलन किया गया़  इस अवसर पर वंचित बहुजन आघाड़ी, भारिप बमसं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे़.