नई कर्ज योजना का लाभ उठाए किसान, ZP अध्यक्ष ठाकरे का आह्वान

Loading

वाशिम. कर्ज माफी के लिए पात्र किसानों ने नए कर्ज के लिए आवश्यक दस्तावेज अपने बैंक में जमा कर नई कर्ज योजना का लाभ लेने का आह्वान जिला परिषद के अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे ने किया. वे वाशिम तहसील देखरेख संघ कार्यालय में खरीफ मौसम की जायजा बैठक में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि जिन किसानों के आधार प्रमाणीकरण हुए ऐसे किसानों के बैंक खाते में 2 लाख की कर्जमाफी की राशि उनके बैंक खाते में जमा की गई है. जिन किसानों के बैंक खाते में कर्ज माफी की राशि जमा हुई, सभी किसान सन 2020 -21 इस वर्ष के लिए बैंकों से नया कर्ज लेने के लिए पात्र है़ं इस अवसर पर तहसील देखरेख संघ के प्रतिनिधि, जिला मध्यवर्ती बैंक के तहसील निरीक्षक के साथ श्याम देवले, संजय मापारी, विनोद पट्टेबहादुर आदि उपस्थित थे़.