Representable Pic
Representable Pic

Loading

वाशिम. खरीफ मौसम के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध कराने का नियोजन किया गया है़ खाद की कृत्रिम किल्लत निर्माण करने तथा खाद की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने दिए है़ं वे विभागीय जिला खरीफ मौसम पूर्व तैयारी हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित जायजा बैठक में बोल रहे थे़ इस अवसर पर वाशिम जिलाधिकारी कार्यालय से जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक, जि.प. के सीईओ दीपक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, जिला उप निबंधक सहकारी संस्था गडेकर, जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक दत्तात्रय निनावकर सहित किसान उपस्थित थे.

यूरिया का पर्याप्त भंडार
वाशिम जिले का जायजा लेते हुए कृषि मंत्री भुसे ने कहा कि, खरीफ मौसम के लिए रासायनिक खाद का, विशेषतः यूरिया का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है़ कृषि विभाग इस बार 50,000 मीट्रिक टन यूरिया का अतिरिक्त संग्रह करने वाला है. जिससे किसाना को यूरिया की समस्या नहीं होगी़. लॉकडाउन में किसानों की सुविधा के लिए बांधों पर खाद, बीज उपलब्ध कराने का उपक्रम कृषि विभाग चला रहा है़

खरीफ मौसम में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास करने के आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए हैं. उत्पादन वृद्धि के लिए किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराना आवश्यक है. उन्होंने गुलाबी बोंड इल्लियों के संकट को देखते हुए किसानों से बारिश के पूर्व कपास की बुआई न करने का आह्वान किया़

पात्र किसानों को फसल कर्ज उपलब्ध कराएं
महात्मा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ति योजना के लिए जिले में 99,223 किसान पात्र है़ं अभी तक 70,965 किसानों को 453 करोड़ रुपयों की कर्ज मुक्ति मिली है़ शेष 28,258 किसानों के कर्ज की राशि शीघ्र ही दी जाएगी. राज्य सरकार के आदेशानुसार इन किसानों को भी बैंकों ने इस बार फसल कर्ज वितरण करना आवश्यक है़ कृषि मंत्री भुसे ने कहा कि, जिले में एक भी पात्र किसान फसल कर्ज से वंचित नहीं रहेगा.