Crop Loan

    Loading

    • 50 प्रश लक्ष्य पूर्ण 

    वाशिम. जिले के किसानों ने खरीफ बुआई के लिए तेज गति से तैयारी शुरू की है़  इस में बुआई की तैयारी के लिए बैंक से फसल कर्ज लेने के लिए किसानों की भागदौड़ शुरू है़  बैंक ने कुल 1,025 करोड़ रुपयों के फसल कर्ज के उदिष्ट में से 31 मई तक 512 करोड़ याने 50 प्रतिशत फसल कर्ज का वितरण किया है़  जिले में इस वर्ष 4 लाख 6 हजार 450 हेक्टेयर पर खरीफ की बुआई का नियोजन होकर इस में सोयाबीन, तुअर, मूंग, उड़द आदि फसलों की बुआई होनेवाली है़.

    प्रतिवर्ष के मुताबिक इस बार भी जिले में सोयाबीन की बुआई सबसे अधिक याने 3 लाख हेक्टेयर पर नियोजित है़  कृषि विभाग ने पर्याप्त प्रमाण में बीज, खाद किसानों के लिए उपलब्ध करवाई है़  महाबीज के बीजों की कुछ जगह पर किल्लत होने का बताया जा रहा है़  लेकिन आगामी कुछ दिनों में यह समस्या भी हल होने का जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने बताया है़.

    खरीफ मौसम में किसानों के लिए आर्थिक समस्या नही होना इस लिए प्रशासन ने 1,025 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज का उदिष्ट रखा है़  बैंक व्दारा किसानों को फसल कर्ज वितरित किया जा रहा है़  किसानों को फसल कर्ज वितरण का प्रमाण 50 प्रतिशत तक हो गया है. 31 मई तक जिले के किसानों को 512 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरित किया गया है़ 

    डीएपी खाद की कमी 

    जिले के किसानों की खरीफ मौसम के लिए प्रमुखता में डीएपी गोदावरी इस खाद की मांग अधिक रहती है़  इस वर्ष इस खाद की कुछ कमी निर्माण हो गई है़  अन्य करीब 1,300 मे़  टन मिश्र खाद उपलब्ध किया गया है़  किसानों का मात्र डीएपी गोदावरी खाद की ओर ही रुझान है़  कच्चे मालों की आपूर्ति ठप रहने से और कुछ दिनों तक डीएपी गोदावरी खाद जिले में उपलब्ध होने के लिए विलंब लगने की संभावना है़