घरकुलों के लिए मिलेगी निधि ,सांसद गवली ने दिया आश्वासन

Loading

वाशिम. जिले के गरीब तबके के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से घरकुल मंजूर हुए हैं. लेकिन  निधि नहीं मिलने से घरकुलों का निर्माणकार्य रुक गया है़ं  रहने के लिए छत न होने से अनेक लोगों को बारिश के दिनों में ठिकाना खोजने पर मजबूर होना पड़ रहा है. इस संदर्भ में कई शिकायतें मिलने पर सांसद भावना गवली ने घरकुलों के लाभार्थियों को शीघ्र ही निधि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है़ 

इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों को ढाई लाख रुपए देने का प्रावधान है़  इस में एक लाख राज्य सरकार व डेढ़ लाख का अनुदान केंद्र सरकार देते है़ं  निधि शीघ्र प्राप्त होगी,  निधि प्राप्त होगी, इस आशा से स्वयं का कच्चा घर गिराकर नए घर बनाने की शुरुआत की, लेकिन निधि प्राप्त नहीं होने से घर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है़.

कुछ नागरिक निर्माण कार्य के जगह पर झोपड़ी बांधकर रह रहे है़ं  तो कुछ किराए के मकान में रहने लगे है़ं  जिससे उनको परेशानी हो रही है. ऐसी शिकायत लाभार्थियों ने सांसद गवली से की है़  गवली ने सरकार स्तर पर प्रयास कर शीघ्र ही निधि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है.