fraud
Representative Pic

Loading

  • अध्यक्ष सहित 12 पर मामला दर्ज
  • सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी

वाशिम. अनसिंग के स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्था व्दारा संचालित निवासी विकलांग शाला को आर्थिक वर्ष 2004 – 2005 में सरकार व्दारा 1 लाख 13 हजार रुपए अनुदान प्राप्त हुआ था. अनुदान की राशि संस्था के अध्यक्ष सहित 12 लोगों ने मिलिभगत करके बैंक से यह राशि हड़पने के प्रकरण में संस्था के सचिव सतीश देशमुख ने अनसिंग पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. इस शिकायत के अनुसार संस्था के अध्यक्ष डा. इश्वरचंद्र हुरकट सहित 12 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

इस प्रकरण में अनसिंग पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 27/2020 भांदवि की धारा 406, 420, 468, 471, 34 के अनुसार डा़  ईश्वरचंद्र हुरकट, प्रकाश चव्हाण, सुधाकर राठोड, नारायण बरडे, आनंदीलाल राठी, देवानंद हुरकट, पांडुरंग भोंडे, भगवान वाबले, मनोहर राठोड, डा़  राहुल मालपाणी, डा. शिल्पा हुरकट व डा़ अरूणकुमार हुरकट के खिलाफ मामला दर्ज किया है़  प्रकरण में आगे की जांच अनसिंग पुलिस कर रही है़