ग्राम पंचायत चुनाव: 1,460 कर्मचारियों की कोरोना जांच

Loading

  • रिपोर्ट की प्रतीक्षा 

वाशिम. मतदान प्रक्रिया से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार नही होना इसलिए मतदान केंद्रों में नियुक्त 3,000 अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है़  रविवार 10 जनवरी तक 1,460 कर्मचारियों की कोरोना जांच कर आगामी दिनों में इसकी रिपोर्ट प्राप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है़  कोरोना से अप्रैल से दिसंबर 2020 इस अवधि में अवधि समाप्त होनेवाले 163 ग्राम पंचायत के चुनाव 15 जनवरी को हो रहे है़.

जिसमें से 11 ग्राम पंचायतों के चुनाव निर्विरोध हो गए है. बाकी 152 ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान हो रहे है़  इस के लिए जिले में 700 मतदान केंद्र होकर एक केंद्र पर 4 अधिकारी, कर्मचारी व अतिरिक्त 200 अधिकारी, कर्मचारी इस तरह कुल 3,000 लोगों की कोराना जांच 1 जनवरी से शुरू की गई है़  इस दौरान रविवार तक 1,460 कर्मचारियों की जांच हो चुकी है़ 

13 जनवरी तक उम्मीदवारों की जांच

जिले में 252 सदस्य निर्विरोध चुने जाने से बाकी 1,235 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है़  1,235 सीटों के लिए 3,226 उम्मीदवार अपना नसीब आजमा रहे है़  इन उम्मीदवारों ने 10 से 13 जनवरी तक कोरोना जांच करने का आहवान प्रशासन ने किया है़  मतदान व मतगणना के दिन पर उम्मीदवारों ने कोरोना जांच रिपोर्ट बताना आवश्यक है़ 

ली जाएगी सर्तकता 

मतदान व मतगणना की प्रक्रिया से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना नही इसलिए चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है़  उम्मीदवार व मतदान केंद्र के प्रतिनिधियों ने भी कोरोना जांच करने का आहवान प्रशासन ने किया है़  मतदान के दिन केंद्र पर भीड़ न होना इस का ध्यान रखा जाएगा़  कोरोना पाजिटिव मतदाता को मतदान करते आना चाहिए इसलिए पीपीई किट व आवश्यक सावधानी लेने के बाद ही सबसे अंतिम में केंद्र में प्रवेश दिया जानेवाला है.