tree plant

    Loading

    वाशिम. क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य तरूणसागरजी महाराज के 26 जून को 54 वें अवतरण दिन निमित्त उनके एकमात्र शिष्य ऐलक पर्वसागरजी महाराज के प्रेरणा से संपूर्ण देश में 54 दिन तक हरितक्रांति अभियान शुरू किया गया है़  इस अभियान अंतर्गत आज देश में ऑक्सीजन की निर्माण हुई कमतरता को देखते हुए व भविष्य का वेध लेते हुए प्रकृति से एकरूप होकर 54,000 पेड़ जिन में नीम, पिपल, तुलसी आदि आक्सीजन देनेवाले पौधे रोपण करने का संकल्प किया गया है़.

    इस अभियान का प्रारंभ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, अभिनेता नाना पाटेकर व आचार्य दादागुरू पुष्पदंतसागरजी महाराज के हाथों किया गया़  मातृदिन निमित्त जिले में हरित क्रांति अभियान का शुभारंभ तरूणक्रांति मंच के जिलाध्यक्ष नीलेश सोमाणी, एड. भारती सोमाणी, पूर्वा सोमाणी के हाथों किया गया़  जिले में 54 युवकों की एक टीम तैयार की जाकर प्रत्येकों ने 2 पौधे रोपण करने प्रत्येक दिन पर संकल्प लिया है़.

    लॉकडाउन पर सरकार के नियमों का पालन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम घर घर में कुंडियों में अभी चलाया जा रहा है. साथ ही में घर के सामने के ओपनस्पेस में भी पौधारोपण किया जा रहा है़  लॉकडाउन के बाद बड़े प्रमाण में जिले में हरितक्रांति अभियान चलाया जानेवाला होकर इस में हजारों पौधों का रोपण व संवर्धन करने का संकल्प किया गया है़.

    इस अभियान में शिखरचंद बागरेचा, प्रवीण पाटणी, रवि बज, चेतन कर्नावट प्रज्वल गुलालकरी, प्रपुल बानगांवकर, संकेत रोठे, राहुल मनाटकर, तुषार कान्हेड, आकाश पाटणी, अभिजीत जोशी, डा़ हरीश बाहेती, डा़ दीपक ढोके, सावन राऊत, सचिन गोधा, अभिलाष जैन, पप्पु मालिया, मनीष संचेती, अशोक टिकाईत, उज्वला उकलकर, ज्योति चरखा, पप्पु चरखा, विजया कान्हेड, संतोष आमले, गजानन गायकवाड, संदीप डोंगरे, हेमंत बज, सचिन बज, अशोक राऊत, राजकुमार ठाकुर, कैलाश भालेराव, भागवत गोरख, समिर देशपांडे, बंडू राठौड़, शिवाजी सरनाईक, गणेश देगांवकर, शिवाजी खडसे, संजु भांदुर्गे, अमित रोकडे आदि का समावेश है़  अधिक से अधिक पौधारोपण व संवर्धन करके हरितक्रांति अभियान में प्रत्येकों ने शामिल होने का आहवान किया गया है़