Teachers Corona Test
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में कम अधिक वृध्दि हो रही है़  शुक्रवार 4 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 11 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम, रिसोड तहसील के कलमगव्हाण, लोनी, मंगरूलपीर तहसील के मंगलसा, पारवा, शेंदूरजना, मालेगांव तहसील के देवठाणा, इराला कैम्प के निवासियों का समावेश है़  अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,231 तक पहुंच गई है.

13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 13 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 5,842 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

241 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,231 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,842 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 147 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें बाहर जिले में मौत हुए मृतकों का भी समावेश है़  इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 241 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़