corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इन दिनों कम अधिक वृध्दि हो रही है़  जिले में मंगलवार 8 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 17 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिविल लाइन परिसर, आर. ए. कालेज परिसर, पंचाला फाटा, खारोला, सावरगांव जिरे, मालेगांव तहसील के चिवरा, किन्हीराजा, कारंजा लाड तहसील के पिंप्री मोडक के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,290 तक पहुंच गई है. 

17 मरीजों को दिया डिस्चार्ज  

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 17 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 5,957 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

185 मरीजों पर उपचार शुरू 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,290 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,957 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 147 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 185 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.