Government's big decision amid rising corona virus case in England, now all adults will be screened twice in a week
File

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रही है़  सोमवार 18 जनवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 16 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 15 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के पुरानी आययुडीपी, पाटणी चौक, मोहजा रोड, रिसोड, शिवाजी नगर, गोवर्धन, बोरगांव, मंगरूलपीर शहर के बायपास रोड परिसर, पोस्ट ऑफिस परिसर, वी. एन. कालेज परिसर, राम मंदिर परिसर, गोगरी, कारंजा, वाढवी के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,921 तक पहुंच गई है. 

15 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 15 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 6,604 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

164 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,921 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,604 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 152 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 164 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़