corona
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इन दिनों कम अधिक वृध्दि हो रही है़  रविवार 6 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 20 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 46 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के इन्नानी ले-आऊट परिसर, टनका, मंगरुलपीर तहसील के जनुना, नांदखेडा, सावरगांव, मानोरा तहसील के साखरडोह, कारंजा लाड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,267 तक पहुंच गई है. 

46 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 46 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 5,910 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

209 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,267 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,910 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 147 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 209 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़