crops

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रही है़  शुक्रवार 22 जनवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 21 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 11 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर पुलिस स्टेशन परिसर, सुंदरवाटिका, काले फैल परिसर, प्रथमेश ले-आउट परिसर, आययुडीपी कालोनी परिसर, शुक्रवार पेठ, दत्त नगर, तिरुपति सिटी परिसर, तोरणाला, मालेगांव तहसील के कवरदरी, किन्हीराजा, रिसोड शहर के सिटी केयर हॉस्पिटल परिसर, मंगरूलपीर शहर के सुपर कालोनी परिसर, वरुड, मानोरा तहसील के दापुरा, इंझोरी, कारंजा शहर के विठ्ठल मंदिर परिसर के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,977 तक पहुंच गई है. 

11 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 11 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 6,662 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

162 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,977 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,662 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 152 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 162 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़