corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार कुछ दिनों से कम हो रही है़  जिससे कोरोना वायरस का संक्रमिण कम होते नजर आ रहा है़  जिले में रविवार 22 नवंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम के शुक्रवार पेठ, लाखाला, मालेगांव, किन्ही घोडमोड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,949 तक पहुंच गई है. 

13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 13 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 5,647 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

158 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5,949 तक पहुंच गई है. जिसमें से 5,647 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 143 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें बाहर जिले में मौत हुए मृतकों का भी समावेश है़  इसी तरह जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 158 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है़